रामपुर, जुलाई 8 -- दलित बालिका से दुष्कर्म के मामले में एफआईआर लेखक ने बयान दर्ज कराए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की। उनकी गवाही पूरी हो गई है। इस मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी। 16 अप्रैल को सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित बालिका गायब हो गई। परिजनों ने गांव में धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने का अनाउसमेंट भी करवाया। देर रात जब नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। अगले ही दिन सुबह बालिका खेत में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली और उसके चेहरे पर खरोंच के निशान थे। पुलिस ने बरामद होने के बाद उसका मेडिकल कराया और उपचार के लिए भेज दिया। साथ ही घेराबंदी करते हुए आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही विवेचना करते हुए आरोपी दान सिंह के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की। इस मामले की सुनवाई सोमव...