मथुरा, फरवरी 27 -- थाना क्षेत्र के गांव करनावल से दलित बेटियों की बरात बिना शादी के वापस होने के बाद पुलिस ने सभी नामजद 15 आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। इनसे पूछताछ कर जेल भिजवा दिया गया है। इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। बताते चलें कि 21 फरवरी की रात बारात रास्ता निकलने को लेकर गांव के बाइक सवार (यादव) युवकों ने दो दलित दुल्हन, रिश्तेदार, बरातियों के साथ जमकर मारपीट कर छेड़खानी की। इस तांडव को देख लड़के वाला बिना शादी किये बारात वापस ले गया था। इससे बेटियों के घर मातम छा गया था तो पुलिस ने पीड़िताओं के पिता की तहरीर पर 15 नामजद व अन्य उपद्रवियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही उनकी तलाश में जुट गयी थी। थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि पुलिस टीमें नामजदों की तलाश में संभावित स्थलों पर दबिश दी गयी।...