छपरा, जुलाई 9 -- एकमा। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 भरहोपुर मठिया के दलित समुदाय बस्ती के मुहल्ले वासियों ने एक व्यक्ति द्वारा सड़क को खोदकर बंद करने का आरोप लगाते हुए सैकड़ों दलित समुदाय के महिला पुरुषों ने सीओ राहुल शंकर से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा है । जेसीबी लगाकर सड़क पर गड्ढा खोदकर सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में संजीत राम, हरेंद्र राम, संपत राम, सरोज राम, सोनू मांझी पप्पू राम, जीरा देवी ,मंजू देवी, अमरावती देवी, बसंती देवी ,किरण देवी व सोना देवी शामिल हंै। लिपिकों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष किया प्रदर्शन छपरा, एक संवाददाता।बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ गोप गुट के सदस्यों ने योग्यता के आधार पर प्रोन्नति समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समक्ष बुधवार को प्रदर्शन किया।पूर्व में सदस्यों ने र...