गिरडीह, अक्टूबर 14 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मधुबन स्थित कोरिया बस्ती में वन विभाग के नोटिस का भाकपा माले ने विरोध किया है। भाकपा माले मधुबन कोरिया बस्ती में बैठक कर ग्रामीणों के समर्थन में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। भाकपा माले के नेताओं ने वन विभाग की कार्यवाई को दलित गरीबों के खिलाफ साजिश करार दिया है। बताया जाता है कि मधुबन स्थित कोरिया बस्ती में लंबे समय से दर्जनों परिवार अपना घर बनाकर जीवनयापन कर रहे हैं। कुछ परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं तो कुछ परिवार को सरकारी आवास भी आवंटित है। इस क्षेत्र में वर्षों से लोग रह रहे हैं पर वन विभाग ने वनभूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में अविलम्ब खाली करने का फरमान जारी कर दिया है। विभागीय न्यायालय ने दर्जनों लोगों के नाम नोटिस जारी कर कोरिया बस्ती खाली करने का आदेश दिया है। वन विभाग की कार्यवाई के ...