आरा, अगस्त 17 -- आरा। जदयू महानगर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में दलित बस्ती सितल टोला और जवाहर टोला में गरीबों-मजदूरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से चलाये गये विकास कार्यों और लाभकारी योजनाओं के विषय में बताया गया। लोगों से स्थानीय समस्याओं को सुनकर समाधान कराने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी के साथ प्रवक्ता देवीदयाल राम, रवीन्द्र चौधरी, सुधीर कुमार सिंह, विजय मिश्रा, सर्वानंद सिंह, सुदर्शन बिंद, मंजीत पासवान सक्रिय रहे। दलित बस्तियों में सरकार के सुशासन के बारे में विस्तार से बताया गया। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...