मुजफ्फरपुर, जून 5 -- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 9 साल की दलित बच्ची से रेप और हत्या के मामले में सियासत गर्माई है। इस बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा गुरुवार को कुढ़नी पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। स्पीडी ट्रायल के जरिए उसे सजा दिलाई जाएगी। बता दें कि बीते दिनों दलित बच्ची से बलात्कार के बाद आरोपी ने उसके गर्दन पर वार कर दिया था। पटना के पीएमसीएच में बेड मिलने में देरी होने के बाद उसकी 1 जून को मौत हो गई थी। इस मामले पर नीतीश सरकार घिरी हुई है। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी पहुंचे डिप्टी सीएम सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि इस कांड के दोषी को हर हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। इसके बाद विजय सिन्हा जिले के तुर्की में हुए रेपकांड के पीड़ित परिवरा से ...