पटना, जून 4 -- बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले मुजफ्फरपुर में 9 साल की दलित बच्ची से रेप और फिर पटना के पीएमसीएच में इलाज में लापरवाही की वजह से उसकी मौत पर सियासी अखाड़ा बना हुआ है। एक तरफ जहां विपक्षी दल कांग्रेस और आरजेडी इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरे हुए है। वहीं, सत्ताधारी दलों के नेता भी इस पर सवाल खड़े करते हुए अपने ही गठबंधन की सरकार में कानून एवं स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगा रहे हैं। कांग्रेस तीन दिन से पटना में प्रदर्शन कर रही है। आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने कुढ़नी पहुंच गए। वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस केस को सिस्टम का फेलियर बता दिया। उपेंद्र कुशवाहा ने भी नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर संज्ञान लेने की मांग की है। मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी के एक गांव में 26 मई क...