पटना, जून 4 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची का बलात्कार और फिर इलाज में लापरवाही बरतने से उसकी जान चली जाने का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। अब केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। चिराग ने इस मामले में सिस्टम फेल होने का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि यह मामला सामाजिक सिस्टम एवं राज्य की संवैधानिक जिम्मेदारी की विफलता का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इस पर शासन मौन रहा, तो यह मौन ही सबसे बड़ा अपराध बन जाएगा। चिराग पासवान ने बुधवार को यह पत्र सीएम नीतीश कुमार को भेजा है। इसकी जानकारी लोजपा-आर ने सोशल मीडिया पर दी। इस पत्र में उन्होंने लिखा, "मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी में 9 साल की दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना ने पूरे बिहार को झकझोर दिया।...