नोएडा, जुलाई 4 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल में बुधवार देर रात चोरी की नियत से घुसे चार लोगों ने सुरक्षा में तैनात पीएसी के दो सिपाहियों के साथ मारपीट की। मामले की सूचना पर पहुंची फेज-1 थाना पुलिस ने घायल सिपाहियों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीएसी के प्लाटून कमांडर जगबीर सिंह ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि उत्तर प्रदेश विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ की बटालियन सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल की निगरानी में तैनात है। कांस्टेबल विजय कुमार और कांस्टेबल रामकिशन की ड्यूटी बुधवार रात में थी। दोनों रात एक से सुबह नौ बजे तक तैनात थे। आरोप है कि देर रात करीब दो बजे चार लोग दलित प्रेरणा स्थल में किसी तरह घुस आए। सुरक्षा की वजह से दोनों कांस्टेबल ...