नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा, विशेष संवददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) शनिवार को डॉ. भीम राव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर नोएडा में कार्यक्रम में अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी। सेक्टर-95 स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर पश्चिमी यूपी के छह मंडलों के 21 जिलों के अलावा उत्तराखंड और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद रहेंगे। दलित प्रेरणा स्थल पर छह दिसंबर (आज) को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बसपा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से बड़े स्तर पर तैयारी चल रही थी। पार्टी के अधिकांश बड़े नेता दलित प्रेरणा स्थल पर आकर तैयारियों का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दे चुके थे। कार्यक्रम के ल...