नोएडा, अप्रैल 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आज बसपा कार्यकर्ता शक्ति प्रदर्शन करेंगे। छह जिलों के कार्यकर्ता राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर जुटेंगे। जिलाध्यक्ष लखमी सिंह ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर सोमवार को बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और उनके अनुयायी जुटेंगे, जो उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही यहां पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसे बसपा के पश्चिम के प्रभारी और पूर्व सांसद घनश्याम चंद खडवार और मुनकाद अली और अन्य पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर और मेरठ मंडल के छह जिलों के बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिला बसपा सुप्रीमो मायावती...