नोएडा, दिसम्बर 3 -- -जाम लगने पर बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर-18 के सामने से डीएनडी की ओर निकाले जाएंगे वाहन नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने शनिवार को वाहनों के रास्तों में बदलाव रहेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर से आकर सीधे चिल्ला बॉर्डर की ओर आने-जाने वाले वाहनों को जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा। वाहनों को बॉटनिकल गार्डन, जीआईपी और सेक्टर-18 होते हुए वाहन चालकों को आना-जाना होगा। दलित प्रेरणा स्थल में छह दिसंबर को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से अधिक संख्या में बसपा कार्यकर्ता और आम लोग भी पहुंचेंगे। ऐसे में उस दिन दलित प्रेरणा स्थल के सामने जाम लगने की आशंका है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि व...