नोएडा, सितम्बर 30 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-95 दलित प्रेरणास्थल के गेट नंबर-1 के सामने रैनीवेल की पानी की लाइन की मरम्मत का काम किया जाना है। इसके चलते मंगलवार रात से गुरुवार सुबह चार बजे तक वाहनों के रास्ते में बदलाव रहेगा। महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आकर डीएनडी की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन, जीआईपी मॉल से फिल्म सिटी फ्लाईओवर होकर जाना होगा। दलित प्रेरणास्थल के गेट नंबर-1 के सामने सड़क किनारे करीब-2 मीटर हिस्से को काटा जाएगा। इस हिस्से को काटकर रैनीवेल की जलापूर्ति लाइन की मरम्मत का काम किया जाएगा। यह काम होने के दौरान दलित प्रेरणास्थल के सामने वाहनों के निकलने के लिए काफी कम जगह मिलेगी। इससे जाम लग सकता है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहनों के रास्तों में बदलाव की योजना तैयार की है। यातायात पुलिस के अध...