नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर छह दिसंबर को डॉ. भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इसको लेकर बसपा के नेता यहां तैयारियों को परख रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी और पूर्व मंत्री भीमराव आंबेडकर ने दलित प्रेरणा स्थल का दौरा कर वहां तैयारियों को परखा। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उनके साथ थे। बताया जा रहा है कि बसपा प्रमुख मायावती इस कार्यक्रम में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, बसपा नेता तैयारियों को लेकर आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं और वह इसे पुष्पांजलि सभा बता रहे हैं। कार्यक्रम में मेरठ, बरेली, आगरा समेत छह मंडलों के ...