नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में शनिवार को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाएगा। आयोजन में बसपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के अलावा दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश से काफी लोग आएंगे। लोगों को जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रास्तों में बदलाव किया है। दलित प्रेरणा स्थल में सुबह आठ बजे से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में यातायात पुलिस ने सुबह छह बजे से शाम तक वाहनों के रास्तों में बदलाव किया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और एमपी टू एलिवेटेड रोड पर हल्के, मध्यम और मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली होकर अन्य स्थानों की ओर जाने वाले मालवाहक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर गंतव्य की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएड...