लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन की शनिवार को हुई आपात बैठक में सभी बिजली कंपनियों में दलित व पिछड़ा वर्ग के कार्मिकों की समस्याओं पर चर्चा की। निर्णय लिया गया कि 4 जनवरी को प्रांतीय कार्य समिति का एक प्रादेशिक रिटायरमेंट सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में जनवरी 2025 से दिसंबर तक जो भी अभियंता, अधिकारी सेवानिवृत हुए हैं उनका लखनऊ में सम्मान किया जाएगा। साथ ही इस बात पर घोर चिंता व्यक्त की गई की बिजली कंपनियों में दलित अभियंताओं को माननीय उच्च न्यायालय जाने के बाद ही न्याय क्यों मिल रहा है। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष आरपी केन, कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष नेकीराम, पीएम प्रभाकर, संगठन सचिव हरिश्चंद्र वर्मा, धीरेंद्र कुमार सहित अन्य ...