मैनपुरी, मई 17 -- किशनी। मकान का निर्माण करा रहे दलित परिवार के लोगों पर दबंगों ने जानलेवा हमला बोल दिया। जातिसूचक गालियां दी गईं। मारपीट की गई। परिवार की महिलाओं से अभद्रता की गई। थाने पहुंचे पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच की और जांच में आरोप सही पाते हुए पिता-पुत्र सहित तीन के खिलाफ मारपीट, दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भूपति निवासी जगदीश पुत्र सीताराम नट ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी पैतृक जमीन में तीन भाई हिस्सेदार हैं। वह अपनी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य कर रहा था। 10 मई की सुबह 9 बजे प्रभाष मिश्रा पुत्र रामेश्वर दयाल मिश्रा, प्रदीप मिश्रा पुत्र ईश्वरदयाल मिश्रा, जीतू मिश्रा पुत्र प्रभाष मिश्रा निवासी कुसमरा आए और जातिसूचक गालियां देकर महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट करने लगे। उ...