नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे और आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आरोपी अधिकारियों को तुरंत अरेस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि यह किसी एक परिवार का मसला नहीं है बल्कि दलितों की अस्मिता से जुड़ी बात है। दलितों को प्रताड़ित करना गलत है। राहुल ने कहा कि मेरी पीएम और हरियाणा सीएम से अपील है कि दोनों बेटियों से किए वादे को पूरा करें। सरकार तमाशा बंद करे। राहुल गांधी ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने फैमिली को भरोसा दिया था कि ऐक्शन लेंगे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जो दोषी हैं, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि यह केवल एक आत्महत्या नहीं, संवेदनहीन सिस्टम की विफलत...