गिरडीह, जून 25 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के डोरियो के दलित परिवारों ने खतियानी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाने का आरोप गांव के ही कुछ लोगों पर लगाया है। इसे लेकर डीसी और एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। वैसे यह मामला स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में भी है। जांच के बाद ही मामले में सच से पर्दा उठ सकेगा। बहरहाल, डीसी-एसपी को दिए गए आवेदन में दाइम अंसारी, बेलाल अंसारी, जाफर अंसारी, अफताब अंसारी, असजद अंसारी, आलम अंसारी, सलु अंसारी, मतीन अंसारी, शमीम अंसारी, सबदार अंसारी, परवेज अंसारी एवं हासिम अंसारी कुल 12 लोगों पर जमीन पर अवैध कब्जा जमाने का आरोप लगाया गया है। आवेदन में कहा गया है कि खाता नंबर पांच सर्वे खतियान चमन चमार के नाम पर दर्ज है। उक्त खाता की वंशावली के विरुद्ध आरोपियों के द्वारा प्लॉट नंबर 580, रकवा 73 डिसमिल, ...