रुडकी, नवम्बर 6 -- दलित नेता योगेश पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को मुख्यारोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर मोंटफोर्ट स्कूल के समीप 25 अक्तूबर को दलित नेता योगेश कुमार पर उस समय कार और हमलावरों ने हमला किया जब वह हरिद्वार की ओर से रुड़की आ रहे थे। हमलावरों के हाथों में डंडे और सरिये थे। हमले में योगेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले में योगेश कुमार के भाई उमेश कुमार निवासी शंकरपुरी 12 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कोतवाली...