नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Bihar Election: चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के महागठबंधन में सिर फुटव्वल चरम पर है। पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की तारीख समाप्त होने के बाद भी सीटों का समीकरण फाइलन नहीं हो सका पर घटक दलों के उम्मीदवारों का नामांकन हो रहा है। अबतक 11 सीटों पर महागठबंधन के घटक दल आमने-सामने आ गए हैं। इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने ट्वीट करके बड़ा मैसेज दे दिया है। प्रदेश अध्यक्ष का सोशल मीडिया पोस्ट महागठबंधन की आंतरिक स्थिति की ओर इशारा करता दिख रहा है। पहले से महागठबंधन पर हमलावर एनडीए नेताओं को एक नया मौका मिल गया है। राजेश राम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है, "दलित दबेगा नहीं- झुकेगा नहीं, अब इंकलाब होगा। जय बापू, जय भीम, जय संविधान, जय कां...