मैनपुरी, दिसम्बर 6 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम भागपुर में दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर दलित दंपति और उसकी पुत्रवधू पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम भागपुर निवासी अंकित पुत्र कुंवरपाल ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी कि वह अपनी पत्नी के साथ घर में था। तभी गांव के ही दबंग संजीव, सूरज, संजय पुत्रगण डिप्टी सिंह, दीपांशु, वैभव पुत्रगण संजय सिंह, प्रत्यूष पुत्र संजीव तथा अंकित यादव पुत्र विनोद कुमार अवैध हथियार लेकर घर में घुस आए और उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। बचाने आई उसकी पत्नी और पुत्रवधू कशिश के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और उन्हें भी घायल क...