मुंगेर, अप्रैल 17 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बुधवार को सदर प्रखंड सभागार में बीडीओ आर के राघव की अध्यक्षता में सभी विकास मित्रों व अन्य कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 19 अप्रैल से दलित तथा महादलित बस्तियों में लगने वाले शिविर की सफलता एवं उसमें सभी विभागों की उपस्थिति सुनिश्चित करने आदि पर चर्चा हुई। बीडीओ आरके राघव ने उपस्थित सभी अधिकारियों, विकास मित्रों तथा अन्य कर्मियों से कहा कि सभी 22 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी 55 दलित तथा मलदलित बस्तियों में जाकर दें। उन्होंने इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को भी बैठक में आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें उसका लाभ दिलाए जाने का शत प्रतिशत प्रयास करें। इस कार्य में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। शिविर संचालन में सभी विभ...