बिहारशरीफ, मई 11 -- दलित टोलों में शिविर लगा दी योजनाओं की जानकारी चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड की लहना पंचायत के हंसापुर , सियानी पंचायत के बेलछी और एकराम के गढुआ गांव के दलित टोलों में शिविर लगाया गया। लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रहीं राशनकार्ड , आयुष्मान कार्ड , श्रमकार्ड , मनरेगा जॉब कार्ड, आवास आदि योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही जिन परिवारों को इन योजनाओं का लाभ अबतक नहीं मिल पाया था, उनसे आवेदन भी लिये गये। कर्मी विक्की कुमार, अमित कुमार और विनय कुमार द्वारा लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...