नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- बीएचयू में 20 दिन से सत्याग्रह कर रहे छात्र शिवम सोनकर को अंतत: जीत मिल गई है। बीएचयू में दूसरे चरण की पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ शिवम को दाखिला मिल गया है। दाखिला मिलने पर शिवम ने सबसे पहले मालवीय भवन में महामना की प्रतिमा के सामने शीश नवाया। कई दिनों तक नंगे बदन ही अकेले धरना देने वाले शिवम ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें भरोसा था कि महामना अपने मानस पुत्रों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। शिवम ने स्टूडेंट्स पोर्टल पर आई लिंक से फीस जमा कर एडमिशन लेटर प्राप्त किया। सत्याग्रह के 20वें दिन प्रवेश मिलने पर शोधछात्र ने सभी का आभार जताया। शिवम अब सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत मालवीय सेंटर फॉर पीस का शोधछात्र हो चुका है। दोपहर बाद धरनास्थल पर पहुंचे छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा, प्रभारी निरीक्षक लंका ...