संतकबीरनगर, नवम्बर 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र की रहने वाली दलित छात्रा को विद्यालय और कोचिंग आते-जाते मोहल्ले का मनचला युवक छेड़ता रहता है। इतना ही नहीं धर्म परिवर्तन करा कर शादी कर लेने की देता है धमकी देता है। उलाहना देने पर छात्रा के बाप और भाई की घर में घुसकर आरोपी व उसके परिजनों ने पिटाई कर दी। रविवार को पुलिस ने आरोपी समेत उसके परिवार के छह लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। पीड़ित दलित छात्रा का आरोप है कि उसके मोहल्ले का रमजान अली आए दिन अश्लील हरकत करते हुए छेड़खानी करता है। वह विद्यालय और कोचिंग जाती है तो उसी समय पीछा करता है। उससे जबरन मोबाइल नंबर मांगता है। आरोपी धमकी देता है कि उसका धर्म परिर्वतन कराकर उससे शादी करेगा। जिसकी शिकायत अपने परिवार वालों से की। जिस पर उसके भाई एवं पिता ने 30 अक्...