सोनभद्र, सितम्बर 15 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत गांव में बीए प्रथम वर्ष की एक दलित छात्रा को घर में बंद कर बेहरमी से पिटाई कर दी गई। आरोपियों ने उसे मोबाइल फोन से घर बुलाकर उसकी पिटाई की। दलित छात्रा ने थाने में तहरीर देकर इसकी जानकारी दी। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत निवासी सपना भारती ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वह बीए प्रथम वर्ष की एक गरीब छात्रा है। उसने आरोप लगाया कि दस सितंबर को अपने घर से दांत दर्द की दवा लेने मधुपुर दांत के डक्टर के यहां जा रही थी। ठीक उसी समय निखिल केशरी निवासी सुकृत, राजू केशरी निवासी मधुपुर ने उन्हें मोबाइल पर फोन कर अपने घर बुलाया। उन्होंने कहा कि तुम मेरे घर आ जाओ यहीं पर आ...