गिरडीह, दिसम्बर 29 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। भारतीय मजदूर संघ और दलित चेतना मंच के गिरिडीह जिला अध्यक्ष रुपलाल दास ने बलेडीह गांव में दलित परिवारों के बीच दर्जनाधिक कम्बल वितरण सोमवार को किया। जरुरतमंद परिवारों को कम्बल मिलने से उनमें खुशी देखी गई। कैंप में रुपलाल रविदास और मधु भारती ने लोगों से कहा कि ठंड में स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। बच्चों की सेहत और पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रूपलाल रविदास ने कहा कि रविदास समाज अब पीछे नहीं हैं। अपना विधायक है अब तो समाज का विकास होना चाहिए। कहा कि मंजू जी को अपने समाज पर भी विशेष निगाह रखते हुए सबका विकास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मजदूरों और मजलूमों के हक अधिकार के लिए भारतीय मजदूर संघ सदैव तत्पर है। कहा कि दलित चेतना मंच दलितों में शिक्षा अधिकार, सर्व धर्म समभाव का विचार...