अंबेडकर नगर, जून 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। भीटी थाना क्षेत्र के रामपुर ग्रांट में दलित की बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस की शिथिल करवाई के बाद सोमवार को अकबरपुर और आलापुर विधायक ने सपा जिलाध्यक्ष के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पुलिस अधीक्षक ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आलापुर विधायक त्रिभवन दत्त ने बताया कि रामपुर गिरंट में एक दलित को जमकर पीटा गया था, लेकिन मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जबकि आरोपी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार दलितों के मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरे प्रदेश में जंगल राज कायम है। इसका ताजा मामला भीटी थाना क्षेत्र के रामपुर गिरंट गांव है। एसपी ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...