उन्नाव, अक्टूबर 29 -- आसीवन, संवाददाता। थानाक्षेत्र के ग्राम महोलिया निवासी 32 वर्षीय मनोज कुमार गौतम ने कोर्ट में फरियाद कर सीएचसी मियागंज प्रभारी डॉ. नितिन श्रीवास्तव, हसनगंज के दरिहट निवासी अखिलेश तिवारी और टिकरा कुमेदान निवासी नागेन्द्र कान्त द्विवेदी उर्फ गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। दलित शिकायतकर्ता के मुताबिक, गतवर्ष 19 अक्तूबर को सम्पूर्ण समाधान दिवस हसनगंज में जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया कि सीएचसी में कार्यरत डॉक्टर मरीजों को बाहर की दवाएं लिखते हैं। दवा व जांच के लिये दलाल लोग डाक्टरों से सम्पर्क में रहते हैं। डाक्टर रेखा वर्मा आयुर्वेद की डाक्टर हैं। उनके द्वारा मरीजों को अंग्रेजी दवायें लिखी जाती हैं। प्रार्थनापत्र की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट हसनगंज शिवेन्द्र वर्मा ने की। आरोप है कि जांच के समय स्वास्थ्य केन्द्र अ...