आजमगढ़, जुलाई 31 -- आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के अवदह खास गांव में मंगलवार की रात भूमि विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने दलित के घर में सोते समय असलहा से लैस होकर हमला कर दिया। एक महिला को अर्द्धनग्न कर दिया। पांच बाइक और टेंट के सामान को तोड़ने के बाद आग लगा दी। असलहा से डरा धमका कर परिवार के लोगों को मारापीटा, घर में लूट पाट की मोबाइल, सोने की चेन मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। बरदह थाना क्षेत्र के अवदह खास गांव निवासी शिवकुमारी पत्नी उमेश चंद ने आरोप लगाया कि उसके पति दुलारगंज बाजार में यूनियन बैंक के पास जमीन खरीद कर मकान बनाए हैं। इस जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। दूसरे पक्ष के लोग मकान छोड़ने के लिए दबाव बना रहे है। मंगलवार की रात दो बजे ...