पटना, अगस्त 29 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पर हमले का आरोप लगाते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस की कमान एक दलित बेटे के हाथ में है, इसलिए भाजपा बौखला गई है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में घुसकर किया गया हमला दलित समाज के प्रति उनकी घृणित एवं वर्चस्ववादी मानसिकता का परिचायक है। भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रहे दलित, वंचित और पीड़ित समाज के संघर्ष से उनकी नींद उड़ी हुई है। यही कारण है कि वे दलित-पिछड़ों के वोट काटकर हमारी राजनीतिक ताकत खत्म कर रहे हैं। एक दलित के बेटे के नेतृत्व में चल रहे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हमला कर डराने की कोशिश कर रहे...