मैनपुरी, मई 5 -- थाना क्षेत्र के गांव में अश्लील हरकतों का विरोध करना दलित युवक को भारी पड़ गया। पीड़ित के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम मलिखानपुर निवासी आलोक सिंह जाटव ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि एक मई की शाम को गांव निवासी सचिन कुमार उसके घर के सामने अश्लील हरकतें कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी सचिन व उसके पिता अजब सिंह ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से उसके चोटें आयी हैं। सचिन ने चाकू लहराते हुए जातिसूचक गाली गलौज की और फरार हो गया। थानाध्यक्ष एलाऊ अवनीश कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...