बेगुसराय, अप्रैल 25 -- बेगूसराय। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को बलिदानी दुर्गा स्थान झोपड़पट्टी में की गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजदेव पासवान ने कहा कि 30 अप्रैल तक संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम मनाया जाएगा। कहा कि दलित के मान सम्मान व अधिकारों के साथ छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश संयोजक राजेंद्र पासवान ने कहा कि आंबेडकर के आरक्षण के कारण दलित वर्गों का सरकारी नौकरी में लाभ मिल रहा है। भाजपा शासित सरकार आंबेडकर के संविधान को मिटाने पर लगी है। मौके पर लखन पासवान, किशोरी प्रसाद सिंह, हारूण रसीद, सुबोध पासवान, वाल्मीकि पासवान, रामस्वरूप पासवान आदि ने भी विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...