अंबेडकर नगर, जुलाई 21 -- अम्बेडकरनगर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के पैकोलिया निवासी दलित कर्मजीत सिंह पुत्र सभापति सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर को नामजद शिकायती पत्र देकर बीते रविवार को रतनपुर गांव में इसाई धर्म के पास्टर द्वारा इसाई धर्म न अपनाने पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा कि पहले तो पास्टर द्वारा बच्चों की शिक्षा फ्री, 10 हजार रुपए प्रतिमाह एवं प्रति व्यक्ति का धर्मांतरण कराने पर दो हजार रुपए अलग का प्रलोभन देकर धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया गया। पास्टर की बात न मानने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने के साथ जान से मार देने की धमकी दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...