संतकबीरनगर, सितम्बर 23 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के अठलोहिया गांव में जमीन के पैसे के विवाद में एक व्यक्ति और उसके साथ गए दलित मजदूर के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किया है। घमालू पासवान की तहरीर के अनुसार वह राधेश्याम पांडेय के यहां मजदूरी करने के साथ ही उनकी खेती-बाड़ी की भी देखभाल करता है। 21 सितंबर 2025 को वह अपनी मजदूरी के पैसे मांगने के लिए राधेश्याम पांडेय के घर गए थे। राधेश्याम पांडेय ने घमालू को बताया कि उन्होंने कुछ महीने पहले रणवीर पांडेय को एक खेत बेचा था, जिसके 75 हजार रुपये अभी बाकी हैं। राधेश्याम ने कहा कि रणवीर पांडेय ने आज पैसे देने के लिए बुलाया था। इसके बाद दोनों रणवीर पांडेय के घर गए, लेकिन पता चला कि वह अपने प्लांट पर हैं।...