हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 22 -- यूपी के मथुरा में बाजना क्षेत्र के एक गांव में दलित समाज की युवती की शादी के दौरान डीजे बजने पर दबंग युवकों ने उत्पात मचाया। बरात चढ़ाने का विरोध किया। दूल्हे को गोली मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने बरात और शादी की रस्में पूरी कराईं। दुल्हन के चाचा ने तीन नामजद सहित 20-25 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। भूरेका निवासी पूरन सिंह ने बताया कि भतीजी कल्पना की बरात 20 मई को आई थी। रात लगभग 12:30 बजे बारात चढ़ने के दौरान रास्ते में पड़ोसी गांव नावली व अलीगढ़ जनपद के गांव महाराम गढ़ी निवासी तीन युवकों ने 20-25 अज्ञात साथियों के साथ बारात को रोक लिया। जातिसूचक गाली देते हुए डीजे बंद करा दिया। बरात में शामिल रिश्तेदारों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोबारा डीजे बजाया और बग्घी...