बरेली, अगस्त 4 -- मीरगंज, दलित की झोपड़ी में दो लोगों ने गाली गलौच कर आग लगाने की कोशिश की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सिमरिया गांव निवासी कृष्णपाल सिंह से कुछ लोग बच्चों के बीच हुए विवाद के कारण रंजिश मानते हैं। खुंदश मानने वाले आए दिन बच्चों को गाली गलौच करते हैं। गत 17 फरवरी की रात में 9.45 बजे कृष्णपाल सिंह अपनी झोपड़ी में लेटे थे। आरोपी नशे में धुत्त होकर झोपड़ी पर पहुंचे। उन्होने कृष्णपाल के परिवार को गांव से भगाने की धमकी देते हुए कहा नहीं भागे तो जान से मार देंगे। आरोपियों ने झोपड़ी में आग लगाने की कोशिश की। उनके कुत्ता के झपटने पर आरोपी भाग गए। पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होने स्पेशल जज एससी एसटी की न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रविवार को आरोपी रंजीत एवं महेंद्र निवासी सिमर...