बाराबंकी, जनवरी 30 -- रामसनेहीघाट। दलित युवक की तहरीर पर धरौली गांव में स्थित भूमि पर कब्जे के मामले पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्रगत काशीपुर गांव निवासी योगेश ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी भूमि गाटा संख्या 1049 धरौली गांव में स्थित है। जिस पर धरौली गांव के ही देवेंद्र यादव व उनके साथियों द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार के दोपहर जब योगेश अपने साथी दिनेश व प्रमोद के साथ अपने नाम दर्ज उक्त भूमि पर गया तो वहां पर देवेंद्र यादव व उनके साथियों ने जाति सूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने योगेश की तहरीर पर एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...