मैनपुरी, मई 21 -- दलित वर्ग के किसानों को आधुनिक खेती से जोड़ा जाएगा। औद्यानिक विकास योजना राज्य सेक्टर की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति से जुड़े किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने का फैसला किया गया है। आधुनिक खेती के रूप में इन किसानों को कद्दू वर्गीय फसलें, शिमला मिर्च, मसाला मिर्च, टमाटर, प्याज, फूलों की खेती से जोड़ने का बड़ा प्लान बनाया गया है। इसके लिए मैनपुरी के लक्ष्य भी निर्धारित कर दिए गए हैं। किसानों से अपील की गई है कि वे ऑनलाइन पंजीकरण कराएं और खेती के जरिए अपनी आय को बढ़ाने के लिए सरकारी प्रयासों का हिस्सेदार बनें। सरकार ने मैनपुरी के दलित किसानों के लिए 7 हेक्टेयर शंकर कद्दू वर्गीय फसलें, 5 हेक्टेयर शंकर शिमला मिर्च, 10 हेक्टेयर मसाला मिर्च, 6 हेक्टेयर शंकर टमाटर, 3 हेक्टेयर खरीफ प्याज, एक हेक्टेयर रोज कटिंग, 4 हेक्टेयर गें...