बांदा, अक्टूबर 29 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म के प्रयास में दलित किशोरी की गला घोंटकर की हत्या मामले में पुलिस खुलासे के बाद भी अभी गुत्थी उलझी हुई है। पुलिस द्वारा किए गए खुलासे से पीड़ित परिवार पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। उन्होंने शासन स्तर पर इसकी शिकायत कर सीबीआई जांच कराने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि इस मामले का पुलिस ने जल्दबाजी में खुलासा कर दिया है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी का डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा है। बीते शुक्रवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का नग्न अवस्था में शव मिला था। पीड़िता की मां जब स्कूल से झाड़ू पोछा कर 11.30बजे जब घर पहुंची तो देखा तो उसकी बेटी के शरीर में कपड़े नहीं थे। मुंह पर उसका कपड़ा लगा था। सोमवार को पुलिस ...