सुल्तानपुर, अप्रैल 23 -- दोस्तपुर, संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है। पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उनकी लगभग 15 वर्षीय बेटी पिछले एक महीने से आरोपी युवक के संपर्क में थी। आरोपी ने उसे फोन पर बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए। जब परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होंने युवक को समझाने का प्रयास भी किया था। आरोप है कि बीते मंगलवार की दोपहर जब किशोरी घर पर अकेली थी तो आरोपी उसके घर में घुस गया और उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान पीड़िता की मां और चाची के घर पहुंचने पर युवक ने उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी भी दी। अपनी बेटी क...