मुरादाबाद, मई 11 -- मझोला थाना क्षेत्र में दलित किशोरी से गैंगरेप करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को केस दर्ज कराया था। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर शाम थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया कि दोपहर करीब 3:30 बजे उसकी बेटी घर से गांव में ही बने घेर पर रहने वाले दादा-दादी के पास जा रही थी। रास्ते में गांव के ही रहने वाले अनुज, अरुण और अमन ने उसे पकड़ लिया। मुंह दबाकर आरोपी उसे अनुज के पिता के मकान में ले गए। वहां कमरे में बंद करके आरोपियों ने किशोरी के साथ गैंग रेप किया। इससे पीड़िता की हालत बिगड़ गई। आरोपियों के चंगुल से छूटकर पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ ने बताया कि पिता क...