भरौली (बलिया) हिन्दुस्तान संवाद, जुलाई 5 -- यूपी में शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब बलिया में एक दलित किशोरी को मारकर फंदे से लटका दिया गया है। नरहीं थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी की लाश शुक्रवार को झोपड़ी में फंदे से लटकती मिली। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया। परिजनों ने गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि अपनी भाभी के साथ हुई छेड़खानी के मामले में किशोरी गवाह थी। अगले चार-पांच दिनों में उसकी गवाही होनी थी। इससे पहले उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बड़ी संख्या में भीण आर्मी के कार्यकर्ताओं साथ ग्रामीण और परिजन सड़क पर उतरे हुए हैं...