अयोध्या, मई 6 -- सोहावल,संवाददाता। प्रेम प्रसंग के चंगुल में फंसी रौनाही थाना क्षेत्र के पिलखांवा मजरे रमवापुर निवासी दलित किशोरी की मौत का मामला तूल पकड़ गया है। सुसाइड नोट सामने आने के बाद प्रकरण में प्रेमी तो आरोप के घेरे में है ही, किशोरी को अगवा किये जाने के मामले के विवेचक पर भी सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल परिवार की नाराजगी के बाद पुलिस ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। रविवार को दोपहर बाद दलित किशोरी का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था। मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने का प्रयास किया था,लेकिन परिजन व ग्रामीण सुसाईड नोट सार्वजनिक किये जाने की जिद पर अड़ गए थे,जिसके कारण लगभग एक घंटे मान-मनव्वल चली ...