देहरादून, अप्रैल 12 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलित और वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में शामिल कराने के लिए लंबा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र व राज्य सरकार भी इसके लिए लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शनिवार को सर्वेचौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में भाजपा की ओर से आयोजित अम्बेडकर सम्मान अभियान कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला 'सम्मान अभियान' राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद करने और उनके विचारों को पुनः जागृत करने में सहायक सिद्ध होगा। धामी ने कहा कि जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा की विचारधारा सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता पर ही आध...