जौनपुर, जुलाई 18 -- बदलापुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बदलापुर खुर्द में शुक्रवार को बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने स्कूल चलो अभियान, नामांकन, स्वछता एवं पौधरोपण अभियान के तहत गांव की दलित व मुस्लिम बस्ती में पहुंचकर 15 बच्चों का नामांकन किया। बीएसए अधिकारियों और शिक्षकों के साथ घर-घर जाकर नामांकन कराए। अभिभावकों से अधिक से अधिक अपने बच्चों का दाखिला कराने की अपील की। इस दौरान अधिकारियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का और पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बीएसए ने कहा कि यहां चलाये गए सभी अभियान महत्वपूर्ण हैं। सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष ललित कुमार मौर्य तथा संचालन प्रधानाध्यापक राधेश्याम चौरसिया ने किया। स्वागत एवं आभार बीईओ अरविंद कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर सत्यदेव सिंह, ...