शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में बीते दो-तीन दिन के भीतर दबंगों द्वारा दलित और ओबीसी वर्ग के लोगों पर हमले की दो अलग-अलग घटनाओं ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। घटनाओं की निंदा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने शनिवार को अपने पदाधिकारियों के साथ पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। पहली घटना शहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पैना सुंदरनगर की है, जहां सब्जी विक्रेता अचल कुमार गौतम को सब्जी बेचते समय दबंगों ने घेरकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। हमले में अचल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका हाथ भी टूट गया। मौके पर पहुंचे जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने इंस्पेक्टर सिंधौली से फोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। दूसरी घटना परौर क्षेत्र के ग...