सोनभद्र, अक्टूबर 16 -- घोरावल। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र की संगठन सृजन अभियान की आवश्यक बैठक जिला महासचिव एवं विधान सभा प्रभारी घोरावल इनामुल हक अंसारी एडवोकेट के आवास पर हुई। इस दौरान स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के चुनाव में नियुक्त सोनभद्र कोऑर्डिनेटर राजीव त्रिपाठी ने कहा कि आज देश में भय और डर का माहौल बना हुआ है। धर्म, जाति और समुदाय के नाम पर अन्याय अत्याचार हो रहे हैं। जिलाध्यक्ष राम राज गोंड एवं जिला महासचिव एवं प्रवक्ता इनामुल हक अंसारी ने कहा कि आज सबसे ज्यादा चिंता का विषय ये है कि देश की सबसे बड़ी न्याय पालिका यहां तक कि मुख्य न्यायाधीश पर हमले का प्रयास किया जा रहा है। दलित और अल्पसंख्यक समाज को निशाना बनाकर उन्हें पीटा जा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण समाज के साथ आए दिन अन्याय हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए ...