अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने दलित उत्पीड़न में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पांडे ने बताया कि गोविंदपुर खानपुर थाना महाराजगंज जिला अयोध्या निवासी एक महिला ने बीते चार जून को एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में भीटी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। काफी दिनों से अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना खान पुत्र गफ्फार अली निवासी सिरसा नियाजपुर थाना हैदरगंज अयोध्या को मिझौड़ा सेनपुर मार्ग से रविवार को को सब इंस्पेक्टर रोहित प्रभाकर राय ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक माम...